Breaking News

बहराइच : पालतू पशुओं का टीकाकरण एंव नि:शुल्क उपचार शिविर

रिपोर्ट – जुनैद खान 

बहराइच : ग्राम पंचायत बड़खड़िया के मजारा आनन्दनगर में पशुपालन विभाग के सौजन्य से कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग एंव विश्व प्रकृति निधि -भारत (डब्लू.डब्लू.एफ.) के सहयोग से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे गांव के पालतू पशुओं का इलाज कर निशुल्क दवा दिया गया एंव पशुओं को गला घोंटू रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। इस अभियान में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी बहराइच के निर्देशन में पशुचिकित्साधिकारी सुजौली डा. विपिन बिहारी वर्मा एंव प्रभागीय वनाधिकारी कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग बहराइच के निर्देश के क्रम में वन्यजीव प्रभाग में तैनात पशुचिकित्साधिकारी डा. दीपक वर्मा ने शिविर में आये पशुओं का इलाज किया एंव औषधि वितरित किया।
उपरोक्त विशेषज्ञों के कुशल निर्देशन में पशुपालन विभाग के पशुधन् प्रसार अधिकारी मोतीपुर श्री मनोहर गोंड एंव प्रशिक्षित पैरा वेट्स ने टीका लगाया तथा दवा वितरण किया।
डब्लू.डब्लू.एफ. के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री दबीर हसन ने बताया की पालतू पशुओं को विभिन्न बीमारियों एंव संकर्मन से बचाने हेतु जंगल से किनारे के गाँवो के पशुओं का टीकाकरण अत्यंत जरूरी है जिससे वन्य जीवों में किसी संकर्मन के प्रसार को रोका जा सके एंव इन गाँवों के अधिकांश लोगो अप्रत्यक्ष रोजगार पशुपालन भी है इसलिए पालतू जानवरों का स्वस्थ रहना भी जरूरी जिससे उनका आर्थिक विकास होता रहे इसी को दृष्टिगत रखते हुए डब्लू.डब्लू.एफ. एंव वन विभाग पशुपालन विभाग से समन्वय कर जंगल के किनारे गाँवों में नियमित इस प्रकार के कैम्प के आयोजन में सहयोग प्रदान कर रहें हैँ।
इस कार्यक्रम में पैरा वेट्स श्री ललित सिंह,श्री रामनिवास,श्री रामू सिंह एंव श्री विनोद कुमार तथा डब्लू.डब्लू.एफ. के फील्ड सहायक़

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.