जसरा । विधानसभा चुनाव को लेकर बारा में राजनैतिक चर्चाएं बढ़ती जा रही हैं । अभी भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव को लेकर स्थानीय लोग अपने कयास लगा रहे हैं । वही पूर्व विधायक दिनेश सोनकर की पुत्री आकांक्षा सोनकर ने क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया । जिससे बारा क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है । यहां के लोगों को एक और नया मुद्दा मिला है । स्थानीय लोगों का मानना है कि भले ही वर्तमान में यहां भाजपा के विधायक डॉ अजय कुमार हैं,और उनके द्वारा भी लगातार क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है, लेकिन लगातार तीसरी बार डॉ अजय कुमार का इस सीट पर जीत हासिल करना काफी कठिन होगा। तथा अब तक के इतिहास में बारा की जनता ने तीसरी बार किसी विधायक को मौका नहीं दिया। बारा के राजनीतिक विश्लेषकों का यह भी मानना है कि सपा और भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद ही यहां के चुनाव परिणाम भी स्पष्ट हो जाएंगे । वही स्थानी य लोगों की मांग भी है कि बारा सुरक्षित सीट से किसी महिला प्रत्याशी को चुनाव में मौका दिया जाए। ऐसे में अब लोगों की नजर सिर्फ इन्हीं दो पार्टियों के प्रत्याशियों पर टिकी है । नाम ना बताते हुए क्षेत्र लोगों ने कहा कि मौजूदा विधायक से क्षेत्रीय लोग नाराज हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी से कोई महिला प्रत्याशी घोषित की जाए तो जीत सुनिश्चित होगी ऐसा /
रिपोर्ट – परवेज आलम, राजकरन पटेल
Average Rating