रिपोर्ट – परवेज आलम
गौहनिया दशहरे के मेले में बिजली की भव्य रोशनी में आकर्षक चौकियों के प्रदर्शन के साथ दशहरा सम्पन्न हो गया। बुधवार को लाईट साउंड कम्पटीशन का आयोजन किया गया है ।
ग्राम प्रधान शकुंतला देवी व राजेश साहू के कुशल संचालन में 35 वर्ष से लगातार आयोजित दशहरे का मेला शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल केसरवानी ने चौकियों का स्वागत किया। आधा दर्जन चौकियों में मयंक केसरवानी के प्रदर्शन की चौकी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। विहिप नेता लालमणि तिवारी,अपना दल एस नेता फूलचंद पटेल, पूर्व प्रधान कालिका प्रसाद कुशवाहा, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुरेन्द्र केसरवानी ,आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई दी। संजू जायसवाल,वैभव कुशवाहा, राजेश माली, विनोद साहू, राकेश पाल , अर्पित जायसवाल, राजबहादुर पटेल, रवि साहू,मनीष गुप्ता,रवि रजक आदि आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
मीडिया प्रभारी प्रभाकांत तिवारी ने अपना उत्तर दायित्व निभाया।
विगत वर्षों की तुलना में मेले इस वर्ष अधिक संख्या में लोग आये।
मेले को सकुशल सम्पन्न कराने एसीपी कौंधियारा विवेक यादव व थानाध्यक्ष केशव वर्मा फोर्स के साथ बराबर निगरानी करते हुए डटे रहे
पुलिस की ग्रस्त मेले में बराबर बनी रही घूरपुर थाना के अंतर्गत कई दशहरा मेला सह कुशल थाना प्रभारी केशव वर्मा की निगरानी में संपन्न कराया गया
Average Rating