आजमगढ़ :- सबा कान्वेंट स्कूल मुबारकपुर में आज एक विशेष कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 15 से 18 वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को वैक्सीन दी गई। कैम्प को कामयाब बनाने के लिए स्कूल के सभी स्टाफ ने वैक्सीनेशन अभियान की शत फीसद कामयाबी के लिए आखिर तक सहयोग करते रहे। स्कूल का पूरा स्टाफ, छात्र एवं छात्राएं मास्क लगाकर स्कूल में दाखिल हुए। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के बाद सभी छात्रों को बीस मिनट तक आराम दिया गया और उसके बाद उन्हें उनके अभिभावकों के साथ सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया। इस संबंध में सबा कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर अफरोज अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम द्वारा टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन के लिए हम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तहे दिल से धन्यवाद करते हैं उन्होंने अंत में टीकाकरण के लिए स्कूल आने वाले सभी छात्रों और उनके सरपरस्तों का भी शुक्रिया अदा किया। इस शिविर को सफल बनाने में प्राचार्य एस नाज, उप प्रधानाचार्य अंसार नियाज़ी, कविता सब्बा, सीमा राय, मीना बिस्वा, हिना परवीन और शोभी खासा सहित अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों का सहयोग काबिल ए ज़िक्र
Average Rating