रिपोर्ट – परवेज आलम
फिल्म निर्माता निर्देशक प्रोड्यूसर अयूब खान से एक खास मुलाकात
प्रयागराज। तहसील फूलपुर स्थित ग्रामसभा इसीपुर मलावा के रहने वाले अयूब खान पिछले चार दशक से मुंबई में रहते है । अयूब मुम्बई गए थे तो एक्टर बनने लेकिन जब वहां पहुंचे तो वहां की सारी चीजे देखी, अपने आपको बतौर एक्टर तैयारी भी की, एक्टिंग का कोर्स भी किया लेकिन जब वहां की सारी चीजे देखी तो उन्हें लगा कि शायद वे बालीवुड के लिए उपयुक्त है या नहीं है इसी सोच में चिंतित थे कि उसी दरम्यान उनकी मुलाकात फिल्म निर्देशक गुलज़ार साहब से हुई जिन्होंने उन्हें सलाह दिया कि अयूब तुम फिल्म निर्देशन में आ जाओ और अयूब उनकी बात सुनकर गुलजार साहब को ज्वाइन कर लिया और उनके साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कई सालों तक काम किया। मिर्ज़ा ग़ालिब के सीरियल जिसमें नरीरुद्दीन शाह, राजेंद्र गुप्ता, अमजद खान जैसे बहुत सारे लोग थे उसमें उन्होंने बतौर एक्टर अभिनय भी किया और फिर एक दिन एक सीन ऐसा फस गया कि दो एक्टर उस करेक्टर को नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उसका कथोपकथन उर्दू में था और अयूब को खुशनसीब कहे कि उनकी पढ़ाई के दौरान जब वे सीएवी इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे तो उसी समय उन्होंने उर्दू की भी पढ़ाई की थी यह उर्दू अयूब के काम आ गई और फिर उस किरदार को फिल्म निर्देशक गुलजार साहब ने अयूब से कराया और वह किरदार अयूब ने किया। मिर्ज़ा ग़ालिब के टीवी सीरियल में उस समय अयूब उनके साथ कई साल तक काम किये फिर फिल्म निर्देशक विनोद शर्मा के साथ एक फिल्म अपराधी में बतौर चीफ असिस्टेंट काम किया जिसमें मशहूर हीरोइन रंजीत लैला मजनू की हीरोइन जो रह चुकी है उनका डबल रोल था और बहुत सारे लोग थे किया। उसके बाद फिल्म निर्देशक स्वरूप कुमार के साथ चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर अयूब दो फिल्में की जिसमें से एक अंधा इंतकाम और दूसरी ज़मीर की जो बहुत मशहूर फिल्म रही। टीवी सीरियल किस्सा शांति का जिसमे राजा बुंदेला, गिरजा शंकर, राजेशपुरी, अशरानी भावे आदि रहे।
अयूब खां कई फिल्में बनाई जैसे ”जहां तुम ले चलो” जिसमें जिमी शेर गिल को बतौर हीरो ब्रेक दिया, गुलजार साहब के गाने थे विशाल भारद्वाज का म्यूजिक जो लता जी जैसी सिंगर से अयूब खान बड़े भाई सुरेश वाडकर से भी इस तरह से बड़े-बड़े सिंगार ने गाना गवाया। अयूब की दूसरी फिल्म थी “बेलगाम” जिसमे गोविंदा के भांजे को ब्रेक दिया। एक लड़की नेहा सांगवान थी जो कि यूपी मेरठ की रहने वाली थी उसको ब्रेक दिया। नवाब शाह को ब्रेक दिया ऐसे बहुत सारे लोगों को काम दिया। कई फिल्म की स्क्रिप्ट अयूब ने लिखी थी। फिल्म बेलगाम का प्रीमियम अयूब ने उस समय लखनऊ और इलाहाबाद में किया। फिल्म के प्रमोशन के लिए सारे आर्टिस्ट को इलाहाबाद भेजा। फिल्म “जहां तुम ले चलो” के आर्टिस्ट और डायरेक्टर जिमी शेरगिल, एक्टर और डायरेक्टर तेज दीपक को भी हमने इलाहाबाद भेजा था। तीसरी फिल्म बनाई “जाने दो” इसमें मनीषा कोइराला, संजय कपूर, हेलन की वगैरा ने काम किया। मेरे से देश में यहां का म्यूजिक था उसमें भी बड़े-बड़े सिंगर हो गए। एक अपनी खुद के कंपनी बनाई ही फॉर यू एंटरप्राइजेज। जिस कंपनी के तहत हमने कई फिल्में रिलीज की और फिर इसमें जिमी शेरगिल, अरबाज खान वगैरह थे। बड़ी फिल्म थी वह अयूब ने रिलीज किया मडर माधुरी नाम की एक फिल्म रिलीज किया मडर माधुरी फिल्म के रिलीज के दौरान भी मैं इलाहाबाद आया था और यहां पर हमने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस तरह से काफी काम किया, कर रहा हूं फिर हमने अभी अगस्त के लास्ट हफ्ते में 27 28 और 29 अगस्त को मुंबई में सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नाम से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की। इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया के कई देशों से फिल्मे आई। तकरीबन 13 या 14 फिल्में हिंदुस्तान के हर भाषा की फिल्म जूही पीवीआर सिनेमा में यह सारी फिल्में हमने दिखाई लोगों ने देखा।
Average Rating