Breaking News

आजमगढ़ में छोटे – छोटे बच्चों द्वारा पंडाल बनाकर माँ दुर्गा की प्रतिमा किया गया स्थापित

0 0

आजमगढ़ जिले के सिधारी स्थित कोईराना गली में छोटे – छोटे बच्चों द्वारा पंडाल बनाकर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है…माँ के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है..। ‘या देवी सर्वभूतेषु’ के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई … माँ दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा….। धूप-दीप की सुगंध से वातावरण सुरभित एवं पावन हो गया। जगद्जननी मां दुर्गा के दर्शन पाकर श्रद्धालु निहाल हो उठे। चारों तरफ मां के जयकारे की धूम है।… माँ दुर्गा की प्रतिमा लोगों को खूब आकर्षित कर रही है….। उधर, विद्युत झालरों की आकर्षक सजावट के चलते पुरा पंडाल की रौनक बढ़ गई है…।
वही बता दे कि आश्विन माह में शारदीय नवरात्र का पर्व मनाया जाता है…। पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्र का शुभारंभ 03 अक्टूबर से हुआ है। वहीं, इसका समापन 11 अक्टूबर को होगा…। इसके अगले दिन यानी 12 अक्टूबर को दशहरा का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा….
पौराणिक कथा के अनुसार, महिषासुर ने तपस्या कर ब्रह्मा जी को प्रसन्न किया और उनसे अमर होने का वरदान प्राप्त किया था। ऐसे में महिषासुर ने अत्याचार करने लगा। इसकी वजह से देवी-देवता परेशान हो गए और सभी ने मिलकर महिषासुर का सामना किया, लेकिन महिषासुर के साथ युद्ध में सभी देवी-देवता पराजित हो गए। इसके पश्चात देवी-देवताओं ने अपनी शक्तियों के द्वारा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और महिषासुर का वध किया था। मान्यता है कि महिषासुर से युद्ध नौ दिनों तक जारी रहा। इसके बाद आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर महिषासुर का वध किया था। इसी वजह से दसवें दिन को दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.