आजमगढ़ :- आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची एक महिला ने अपने ससुराल के लोगों पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपनी आप बीती वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को भी बताया . महिला का नाम शिवांनी उर्फ खुशबू गुप्ता है और 12 दिसंबर २०१५ को उसकी शादी मुहल्ला- वैष्णो काम्पलेक्स आसिफजगंज थाना कोतवाली , आजमगढ़ के रहने वाले देवेन्द्र कुमार गुप्ता से हुई थी .
महिला का आरोप है कि वह जब विदा होकर अपने ससुराल आयी उसकी सास सावित्री देवी गुप्ता , पत्नी श्रीराम उर्फ मुन्नालाल गुप्ता ,तथा ननद प्रीति गुप्ता शादी में मिले दान दहेज से नाखुश तथा दहेज में 5 लाख रूपये की मांग करते थे । शिवांनी के मुताबिक़ मेरे पति ने जब भी एतराज किया तो मेरी सास सवित्री देवी एवं ननद प्रीति गुप्ता उनके ऊपर हाथ छोड़ देती थी ….तथा घर से निकाल देने व मेरे पति के बड़े भाई रवि कुमार गुप्ता की हत्या का हवाला देते हुए धमकी दी जाती थी कि तुम्हारी भी हत्या उसी तरह से करवाकर तुम्हारी पत्नी को बिधवा बनाकर मायके में भेजवा देंगें . इस तरह के गंभीर आरोप महिला ने लगाए हैं ..इस प्रकरण में पुलिस की क्या कार्यवाही होगी ये देखने का विषय है , लेकिन सामाजिक ताने बाने बिखराव की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं , जिसमे दहेज की वजह से परिवारों का टूटना अब आम सी बात हो गयी है
रिपोर्ट – राहुल मौर्या
Average Rating