अनम पाॅली क्लीनिक गौहनिया बांदा रोड़ पर लगा लगा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
प्रयागराज :- यमुना नगर विकास खण्ड जसरा ब्लाक के अन्तर्गत गौहनिया बांदा रोड़ पर स्थित अमन पाॅली क्लिनिक में स्थापना दिवस के अवसर पर डाक्टर मामून अहमद व डाक्टर यासमीन अहमद के की देख रेख में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें निःशुल्क होमोग्लोबिन की जांच ,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, निशुल्क दवा वितरण और पैथोलॉजी में तीस परसेंट तक की छूट मरीजों को दी गई।
अनम पाॅली क्लिनिक के डॉक्टर मामून अहमद ने बताया कि हम ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश में रहते हैं जिससे गरीब, असहाय लोगों की मदद हों सकें।
उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक शुक्रवार को निःशुल्क परामर्श की सेवाएं देते हैं
उपलब्ध डाक्टरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे क्लिनिक में डाक्टर यासमीन अहमद (स्त्री एवं प्रसूति बांझपन विषेशज्ञ) डाक्टर मामून अहमद (फिजिशियन) डाक्टर संजीव साहा (एम.एस.) डाक्टर आफताब आलम (फिजिशियन) डाक्टर दानिश, डाक्टर अनस अंसारी (एम.डी.) डाक्टर एस अहमद (एम.एस.) आदि डाक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं ।
अन्य सुविधाओं के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे यहां सभी प्रकार का इलाज एवं आपरेशन अनुभवी डाक्टरों द्वारा किया जाता है। नार्मल डिलीवरी सिजेरियन डिलीवरी की विषेश सुविधा उपलब्ध है एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग का सफ़ल इलाज होता है अनम पाली क्लीनिक में आज 180 लोगों का निशुल्क जांच हुई।
उक्त अवसर पर डाक्टर मामून अहमद ने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि देश के चौथे अस्थभ्भ को नमन करता हूं और आशा करता हूं कि हम सबकी आवाज अपने कलम के माध्यम से समाज में पहुंचाते रहेंगे
इस मौके पर वैज्ञानिक डॉक्टर नौशाद, आलम प्रदीप तिवारी, परवेज आलम, मुकेश द्विवेदी, मोहम्मद आरिफ, महमूद अली, राजेश चतुर्वेदी, ऋषभ द्विवेदी, मुराद अहमद, सुनील दुबे, अंजनीकांत तिवारी, आनंद जायसवाल, ज्ञानेंद्र पाठक, अनूप जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे
Average Rating