
फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय 52 वर्षीय एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के चौड़ाखेर गांव निवासी राम किशोर की पत्नी विजमा सिंह आज सुबह महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन के लिए मंदिर जा रही थी। बताते हैं कि इसी दौरान रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।