Breaking News

जिले के खस्ताहाल मार्गों को शीघ्र करें दुरूस्त : साध्वी

फतेहपुर। जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंताओं के साथ जिले के खस्ताहाल मार्गों को दुरूस्त कराए जाने के बाबत बैठक ली। केंद्रीय राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जिले के सभी खस्ताहाल मार्गों को तत्काल दुरूस्त कराया जाए। बैठक में बताया गया कि शीघ्र ही आंबापुर से हथगाम मार्ग का निर्माण शुरू होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जिले के कई ऐसे मार्ग हैं जिनसे होकर गुजरना संभव नहीं है। सड़क ने बड़े-बड़े गड्ढों का स्वरूप ले लिया है। साध्वी ने अधिकारियों से कहा कि जब यह गड्ढा छोटा था उसी समय गड्ढों में पैच वर्क हो जाता तो यह गड्ढे इतना विकराल रूप धारण न करते। बिंदकी से ललौली, मार्ग चौड़गरा से जहानाबाद, धाता से हिनौता मार्ग को दोनों पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अगले 15 दिन में गड्ढा मुक्त करने का भरोसा दिलाया। साथ ही साध्वी ने आबांपुर से हथगांव मार्ग व संवत से हथगांव मार्ग के विषय में जानकारी लिया तो अधिशासी अभियंता आरईएस ने बताया कि यह दोनों मार्ग स्वीकृत हो गए हैं। धन उपलब्ध है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, शीघ्र ही इनका निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। बैठक में विधायक जहानाबाद राजेंद्र पटेल, केंद्रीय राज्यमंत्री के पीए राजेंद्र निषाद, सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह प्रमुख रूप से रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.