फतेहपुर। देश भर में सिंगल यूज़ पालीथीन बैन के बाद दुकानों में रखे स्टॉक को खाली करने व दुकानदारों के नुकसान को देखते हुए तीन माह की मोहलत दिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ला की अगुवाई में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर दुकानदारों को पालीथीन बैन के बाद स्टॉक खाली करने समेत अन्य तरह की राहत दिए जाने की मांग किया। सीएम को भेजे ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि सरकार के सिंगल यूज़ पालीथीन को प्रतिबंधित करने के बाद दुकानों में रखे स्टॉक को समाप्त करने के लिए तीन माह का समय दिया जाए, साथ ही मल्टीनेशनल कम्पनियों में भी सिंगल यूज़ पालीथीन के प्रयोग से रोका जाए, पालीथीन बैन के साथ ही पालीथीन बनाने वाली कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होने मांग किया कि सरकार द्वारा निर्धारित रिसाइकिलिंग यूज़ पालीथीन का उत्पादन निरंतर जारी रखा जाए जिससे दुकानदारों को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। उन्होने कहा कि मांगो को पूरा करने के बाद ही छापेमारी शुरू की जाए अन्यथा संगठन सरकार के निर्णय के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष नारायण गुप्ता, प्रमोद कुमार, हरिबाबू, अमिताभ शुक्ला, प्रमोद कुमार, कमलेश बाजपेई समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
