
फतेहपुर। हथगाम विकास खंड की ग्राम पंचायत रसूलपुर में आरसीसी रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग को लेकर जिला ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले प्रधानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवाई में प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रसूलपुर ग्राम पंचायत की प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत ने लगभग तीन सौ मीटर आरसीसी रोड का निर्माण कराया है। जिस पर राजेश कुमार पुत्र कल्लू ने अतिक्रमण करते हुए एक फुट बढ़ाकर पिलर खड़ा कर दिया। जिसके कारण रास्ता सकरा हो गया है। ड्रेन पर भी अतिक्रमण करने के कारण गंदा पानी वापस कुंए में जा रहा है। जिसके कारण पीने का पानी भी दूषित हो रहा है। बताया कि दो वार्ड के सदस्यों ने इस समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिए थे जो अवलोकनार्थ हैं। बताया कि प्रधानपति ने जब पिलर खड़ा करने से मना किया तो अतिक्रमणकारी राजेश ने धमकी दिया कि ज्यादा नेतागीरी करोगे तो तुम्हारे ऊपर एससी/एसटी व 376 का मुकदमा दर्ज करवा देगा। जिससे जिंदगी भर जेल में सड़ोगे। इस मामले पर प्रधानों ने एसडीएम से प्रकरण की स्थलीय जांच कराकर आरसीसी रोड से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की। ताकि गांव के अन्य लोगों द्वारा आरसीसी रोड के ऊपर इस प्रकार का अतिक्रमण न किया जा सके और आवागमन में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस मौके पर सुनील कुमार, सुरेंद्र सिंह, पुष्पा देवी, नरेश प्रधान भी मौजूद रहे।