Breaking News

विशेष लोक अदालत में 11 आरबीट्रेशन वादों का निस्तारण

फतेहपुर। मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) के निष्पादन वादों के त्वरित निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से रविवार को जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष राय के दिशा निर्देशन में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।
विशेष लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश संतोष राय ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होने एक वाद का निस्तारण किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न. 01 राजेन्द्र सिंह चतुर्थ ने एक, विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम पृथ्वी पाल यादव अनन्य ने दो, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 03 अखिलेश कुमार पाण्डेय ने एक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनन्य न्यायालय पाक्सो एक्ट मोहम्मद अहमद खान ने एक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट न0 01 रविकान्त ने एक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 02 विनय तिवारी ने एक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट न. 02 अनुभव द्विवेदी ने एक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट न0 02 अपर्णा त्रिपाठी ने दो वादों का निस्तारण किया। विशेष लोक अदालत में मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) के कुल 11 वादों का निस्तारण हुआ। जनपद न्यायाधीश ने समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारीगण, अधिवक्ताओं, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों को विशेष लोक अदालत को सफल बनाने एवं सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों में राजेन्द्र सिंह चतुर्थ, पृथ्वी पाल यादव, अखिलेश कुमार पाण्डेय, मो0 अहमद खॉन, विनोद कुमार चौरसिया, रविकान्त द्वितीय, जुनैद मुजफ्फर, विनय तिवारी, अनुभव द्विवेदी, नित्या पाण्डेय, अपर्णा त्रिपाठी, अनुराधा शुक्ला, विनय पाठक उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.