प्रयागराज :- यमुनापार की सुरक्षित सीट विधानसभा बारा से कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने आ गए हैं। इसमें समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भाजपा केसहयोगी दल अपना दल (एस) और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशी शामिल हैं। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन में पूरे दमखम के साथ जोर दिखाया। भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उत्साह बढ़ाया।
मंगलवार को विधानसभा चुनावके लिए नामांकन का आखिरी दिन था। आज के बाद विधानसभा में प्रत्याशियों की स्थिति लगभग साफ हो जाएगी। इसके बाद नाम वापसी का मौका रहेगा, पर प्रमुख पार्टियों में इसकी गुंजाइश काफी कम है। नामांकन के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
विधानसभा बारा से बसपा के सिंबल पर डा. अजय कुमार चुनाव मैदान में हैं। डा. अजय कुमार एक पखवारा पहले भाजपा में थे। पर टिकट कटने की आशंका को देखते हुए उन्होंने समय रहते इस्तीफा देकर बसपा का दामन थाम लिया।
अंतिम दिन 58 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, दिनभर बनी रही गहमागहमी
इसके अलावा समाजवादी पार्टी से अजय कुमार मुन्ना ने पर्चा दाखिल किया है। अजय कुमार मुन्ना पुराने समाजवादी हैं। इसकेपहले भी वह विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं। इन सबके मुकाबले में मौजूदा सत्ताधारी दल ने अपने सहयोगी अपना दल (एस) के प्रत्याशी वाचस्पति को मैदान में उतारा है।
भाजपा-अद (एस) प्रत्याशी वाचस्पति की कर्मभूमि मूलरूप से कौशांबी है। अब देखना यह होगा कि बारा विधानसभा की जनता वाचस्पति को किस तरह से देखती और पसंद करती है। वाचस्पति के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से अयोध्या प्रसाद और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से रितेश राणा ने नामांकन किया है। इन सबके बीच कांग्रेस से मंजू संत भी ताल ठोंक रही हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां कृष्णा पटेल के लिए छोड़ दी विधानसभा सदर की सीट
इसके अलावा विधानसभा की सुरक्षित सीट से आम आदमी पार्टी से कन्हैयालाल, भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) अयोध्याप्रसाद, राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी से अजीत भाष्कर, कमेरा समाज पार्टी आशा देवी, अखिल भारतीय सोशल पार्टी से सुमित्रा वरुण, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक से रामकुमार विद्यार्थी, जन अधिकार पार्टी से अवनीश, जन कल्याण पार्टी से रविता देवी के अलावा निर्दल के रूप में विवेक कुमार, राजेंद्र कुमार, शिवमोहन, मुन्नालाल, कौशिल्या ने नामांकन किया है। विधानसभा बारा 2007 तक सामान्य सीट रही। इसके पहले यहां पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का कब्जा रहा।
रिपोर्ट – परवेज आलम, छविनाथ पाठक
Average Rating