आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। महज 27 आईपीएल मैच खेलने वाले पाटीदार को यह जिम्मेदारी सौंपना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। हालांकि, विराट कोहली की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया, जिससे साफ होता है कि पाटीदार कोहली के विश्वासपात्रों में से एक हैं।
विराट कोहली ने की पुष्टि
RCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “आपने जिस तरह से इस फ्रेंचाइजी में खुद को आगे बढ़ाया है, उससे आपने RCB फैंस के दिलों में जगह बना ली है। आप इस पद के हकदार हैं। मैं और पूरी टीम आपके साथ खड़े हैं।”
रजत पाटीदार का सफर
रजत पाटीदार 2021 से RCB का हिस्सा हैं। उन्होंने इसी टीम के जरिए आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि, 2022 के ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। अनसोल्ड रहने के बाद पाटीदार ने शादी करने का फैसला किया था, लेकिन तभी RCB ने उन्हें चोटिल खिलाड़ी लवनीथ सिसोदिया की जगह 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल कर लिया। इस बुलावे के बाद पाटीदार ने शादी रद्द कर दी थी और क्रिकेट को प्राथमिकता दी।
पाटीदार का आईपीएल प्रदर्शन
अब तक पाटीदार ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं और 799 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 112 रन रहा है। 2024 के सीजन में उन्होंने 15 मैच खेलकर 395 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
विराट कोहली ने क्यों नहीं ली कप्तानी?
RCB के पुराने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हटने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, खबरों के मुताबिक कोहली ने टीम के साथ हुई मीटिंग में खुद कप्तानी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पाटीदार के नाम पर चर्चा हुई और सभी ने इस पर सहमति जताई। RCB ने अपने X पोस्ट में भी इस बात के संकेत दिए कि कोहली की सहमति के बाद ही यह फैसला लिया गया।
भारतीय टीम में पाटीदार का सफर
RCB में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत रजत पाटीदार को भारतीय टीम में भी मौका मिला। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, अब RCB की कप्तानी उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।
क्रिकेट के लिए शादी छोड़ दी
रजत पाटीदार के क्रिकेट प्रेम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने करियर के लिए शादी तक कैंसिल कर दी। उनके पिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि 9 मई 2022 को उनकी शादी होने वाली थी। होटल बुक हो चुका था, लेकिन तभी RCB ने उन्हें दोबारा टीम में शामिल कर लिया और उन्होंने शादी स्थगित कर दी।
RCB के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है, लेकिन पाटीदार की मेहनत और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे इस पद के योग्य हैं। अब देखना यह होगा कि बतौर कप्तान वे RCB को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं।