Breaking News

ग्रेटर नोएडा में अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला, अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का उठाया मुद्दा

Spread the love

 

ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। वे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी की बेटी डॉ. प्रतिष्ठा भाटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों पर सरकार चुप क्यों?

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की असलियत अब जनता के सामने आ गई है। जो लोग भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने की बात करते थे, वे अब मौन हो गए हैं। हाल ही में अमेरिका से सैकड़ों भारतीयों को जबरन वापस भेजा गया, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे रही। उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करने में विफल रही है।

यूपी सरकार के कुंभ प्रबंधन पर सवाल

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने योगी सरकार द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार केवल प्रचार कर रही है और इसे “महाकुंभ” बताकर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा, “यह मैनेजमेंट का जमाना है, इसलिए इसे महाकुंभ कहा जा रहा है। 144 साल बाद आने के दावे का कोई प्रमाण नहीं मांगा गया।”

मिल्कीपुर में धांधली के आरोप

अखिलेश यादव ने हाल ही में मिल्कीपुर में हुए मतदान को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट रहें और हर स्तर पर भाजपा की नीतियों का विरोध करें।

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। अखिलेश यादव के संबोधन के दौरान समर्थकों ने “सपा ज़िंदाबाद” के नारे लगाए।

समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है और अखिलेश यादव के इस दौरे को पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है। भाजपा पर उनके हमले से साफ है कि सपा आने वाले समय में आक्रामक रणनीति अपनाने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS