
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक सुमित नारायण अपने हमराही सिपाही के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर विमलेश उर्फ दद्दी पुत्र स्व. राम सजीवन सोनकर निवासी मुहल्ला पुरानी बिंदकी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से दो किलो एक सौ पचास ग्राम गांजा बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।