किसानों के दल को डीएम ने झंडी दिखा किया रवाना

फतेहपुर। सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के अंतर्गत कृषि विभाग के तत्वाधान में प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति के माध्यम से वाराणसी स्थित गौ आधारित प्राकृतिक खेती एवं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान व अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में जनपद के 50 किसानों के दल को चार दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण के लिए जिलाधिकारी आवास के बाहर डीएम अपूर्वा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
किसानों के दल को रवाना करते हुए डीएम ने कहा कि वाराणसी में गौ आधारित प्राकृतिक खेती प्रक्षेत्र भ्रमण एवं सब्जी व धान की खेती की तकनीकी जानकारी संबंधित अनुसंधान संस्थानों में किसानों को इस भ्रमण से मिलेगी। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक एवं जैविक खेती को अपनाना है, क्योंकि अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के प्रयोग से मृदा में कार्बनिक तत्वों की कमी के साथ ही बहुत से लाभकारी सूक्ष्म जीवों में कमी आई है। जिससे उत्पादन में कमी के साथ ही उत्पादित खाद्यान्न एवं सब्जी व फलों की गुणवत्ता में भी कमी आई है। जिसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जियों का अच्छा उत्पादन होता है। इस भ्रमण में किसान भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी में सब्जियों के उन्नतशील बीजों व खरपतवार प्रबंधन हेतु मल्चिंग तथा प्राकृतिक कीटनाशी प्रबंधन की जानकारी मिलेगी। किसानों के भ्रमण का संचालन कर रहे संस्था सचिव उमेश चंद्र शुक्ल एवं जनपद के विभिन्न प्रगतिशील किसान बजरंग सिंह, प्रतापभान सिंह, रामेश्वर सिंह, रणवीर सिंह, शिव प्रसाद द्विवेदी, राजेंद्र उत्तम, कुलदीप शर्मा, अनिरूद्ध दुबे, सुरेश चंद्र, रमेश त्रिवेदी, जयनारायण वर्मा भी मौजूद रहे।

0Shares
Previous post 100वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस होने वाले समारोहों में मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह …
Next post पीएफ, एरियर व पेंशन दिलाए जाने की डीएम से मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Our Visitor

0 1 7 8 6 2
Users Today : 2
Users Yesterday : 16
Users Last 7 days : 97
Users Last 30 days : 307
Users This Month : 89
Total Users : 17862
Views Today : 2
Views Yesterday : 24
Views Last 7 days : 161
Views This Month : 143