फतेहपुर। पासी कल्याण समिति की बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से सभी पदाधिकारी पिछड़े समाज के लोगों को जागरूक करनेका काम करें। समाज के उत्पीड़न व शोषण के विरूद्ध भी सहयोग किया जाए। उन्होने समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने की अपील भी की।
बैठक का आयोजन सथरियांव स्थित जिला कार्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वासुदेव पासी ने की। वक्ताओं ने आम सहमति, समन्वय के साथ कार्य करने का दृढ़ संकल्प लेने पर जोर दिया। समाज के उत्पीड़न, शोषण के विरूद्ध सहयोग करने को कहा। शिक्षा पर भी समाज के लिए ध्यान देने की अपील की। अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को पिछड़े समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए निःस्वार्थ काम करना होगा। अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ना होगा। बैठक में रमेश, प्रदीप कुमार पासवान, संतोष कैथल, शिवराम, रवि प्रताप, देवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रेमशंकर, सोहनलाल, राजेश कुमार, गोरेलाल, धनंजय, दुर्गा प्रसाद, भोला प्रसाद पासी भी मौजूद रहे।
Average Rating