फतेहपुर। असोथर विकास खंड की ग्राम पंचायत ललौली के प्रधान शमीम खान के विरूद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे के विरोध में शुक्रवार को प्रधानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और शिकायती पत्र सौंपकर प्रधान पर दर्ज मुकदमे की जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवाई में प्रधानों का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि ललौली ग्राम पंचायत के प्रधान शमीम खान के विरूद्ध गांव के ही आफताब पुत्र माबूद अहमद ने फर्जी आरोप लगाया है जबकि स्वयं को पत्रकार बताते हुए प्रधान से रूपयों की मांग की थी। रूपए न देने पर प्रधान के खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एसपी से मांग किया कि प्रधान के खिलाफ लिखे गए फर्जी मुकदमे की जांच कराकर न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर पीड़ित प्रधान शमीम खान, सत्यनारायण पटेल, स्वामी शरन पाल, हेमलता पटेल, उदय सिंह, रजा हुसैन, ललित कुमार सैनी मौजूद रहे।
Average Rating