यूपी के बहराइच जिले से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है यहां घुमंतू परिवार के ग्यारह हिंदू लोगो की गरीबी परेशानी दूर करने और पैसो का लालच देकर हिन्दू धर्म से क्रिश्चियन धर्म में परिवर्तन कर दिया गया । धर्म परिवर्तन की इस घटना को कुछ साल पहले पठान कोट में अंजाम दिया गया जहां एक पादरी ने बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के नरेना राम पुर हुसैन गॉंव के लोगो का धर्म परिवर्तन कर दिया था मगर अब ये सभी परिवार फिर से हिन्दू होना चाहते हैं ।
https://youtu.be/TJd-2Na9I-k
बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्तओं ने पत्रकारों को बताया के पास के नरेनापुर रामपुर हुसैन बक्स गांव में रहने वाले घुमंतू प्रवृत्ति के 11 परिवार के लोगों ने कुछ वर्षों पूर्व मजबूरी और गरीबी के चलते लालच मे आकर एक पादरी के दबाव में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था । आज जो जानकारी मिली उसके मुताबिक जब रुपैडीहा क्षेत्र के कई मीडिया कर्मी नरेनापुर गांव में इन घुमंतू व्यक्तियों से मिले तो बक्सा राम पुत्र जगू ने बताया कि पंजाब में जब काम करने गए थे तो काम न मिलने पर वहां पठान कोट में उन्होंने एक पादरी को अपनी परेशानी बताई थी के दैनिक जीवन में उनके पास काफी समस्याएं हैं घर नहीं है राशन कार्ड नहीं है पैसो का अभाव रहता है तो पादरी ने इन सब चीजों की पूर्ति करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया और तमाम तरह की लालच दी इसके बाद हम सभी 11 व्यक्तियों का पादरी ने धर्म परिवर्तन करवा दिया था । तब से हम लोग वहां ईसाई धर्म के अनुसार अपना जीवन बिताने लगे और प्रार्थना के लिए रविवार को गिरजाघर में जाने लगे। काफी वक्त बीतने के बाद भी हम सभी लोगो को उन सब चीजों की कमी बनी रही जिन सब चीजों को पाने और गरीबी दूर करने के लिए हमने अपना धर्म परिवर्तन किया था । पादरी ने हमें किसी भी प्रकार का कोई लाभ नही दिया अब हम लोग अपने गॉंव फिर वापस आ गए है लेकिन हमारे परिवार की कुछ महिलाएं और बच्चे आज भी अपने गॉंव रुपईडीहा क्षेत्र में बने गिरजा घर जाते है ईशु की प्रार्थना के लिए और घर मे ईशु की किताब भी पढ़ते रहते हैं ।
Average Rating