आज़मगढ़ जिले में कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है . जिले में पहुँचने के बाद सीएम योगी सगड़ी और लालगंज में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे . सीएम योगी के आगमन से पहले ही सारी तैयारियों को पूरा करवाने में पूरा प्रशासनिक अमला लगा रहा . गौरतलब रहे कि पूर्वांचल , विशेषकर आज़मगढ़ राजनीति का केंद्र बना हुआ है . अभी हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को राजकीय विश्वविद्यालय की सौगात देते हुए आज़मगढ़ जिले में विकास का ऐसा मानदण्ड स्थापित किया है , जिससे जिले के साथ ही आज़मगढ़ जिले के आसपास के छात्र – छात्राओं को बड़ा लाभ मिलना तय है , जिससे अबतक ये अछूते थे . वहीँ आम जनता और सियासी हलकों में चर्चा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झुकाव आज़मगढ़ जिले की तरफ हुआ है , उससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि योगी इस बार आज़मगढ़ जिले में पूरी तरह से कमल खिला कर ही दम लेंगे .
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाह इस बात पर भी टिकी होगी कि मोदी लहर में सपा का ये गढ़ पूरी तरह से ढ़हने से बच गया था , लेकिन जिस तरह भाजपा ने आज़मगढ़ में अपनी पूरी ताक़त झोकी है उससे साफ़ ज़ाहिर है कि भाजपा यहाँ नयी इबारत लिखने को तैयार है . चुनावी मौसम है और कल जिले में उत्तर प्रदेश के सबसे ताक़तवर नेता का आगमन है , ऐसे में लोगों , समर्थकों में चर्चा – ए – आम है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिटारे से जिले के लिए सौगातों की बौछार करेंगे . योगी के आगमन से जहाँ जिले में एक तरफ सियासी तूफ़ान उठना तय है , वहीँ भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित हैं , ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 10 विधानसभा सीटों वाले इस जिले में 1 सीट पर कमल खिलाने वाली पार्टी इस बार क्या सपा के गढ़ में कमल खिला पाएगी ? तैयारी तो पूरी है .
Average Rating