Breaking News

 बसपा ने बाबा साहब को नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि

0 0

फतेहपुर :-  बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया। संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रृद्धांजलि देते हुए उनकी शिक्षाओं व आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
सोमवार को नहर कालोनी प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पूर्व कोआर्डिनेटर चंदनपाल की अध्यक्षता में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस धूमधान से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल बाबू लाल भंवरा व गुलाब चमार एवं विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार, दीप गौतम रहे। संविधान निर्माता बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर उनकी शिक्षाओं एवं आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाबूलाल भंवरा ने कहा कि साधारण परिवार में जन्म लेकर भीमराव अंबेडकर ने देश का संविधान बनांकर कमजोरों व शोषितों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है। जिसका समाज सदैव ऋणी रहेगा। बाबा साहब की दी हुई ताकत के बल पर बहुजन समाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है। उन्होने कहा कि शोषित, वंचित समाज को उनके वास्तविक अधिकार दिलाने का काम बसपा सुप्रीमों द्वारा किया गया है। उन्होने बसपा शासन के दौरान कराए गए विकास कार्यां एवं कानून व्यवस्था याद कराते हुए कहा कि बसपा शासन में गुंडे माफियाओं को सलाखों के पीछे ढकेलने का काम किया था। समाज के सभी वर्गों को पेंशन, आवास समेत अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभांवित कराया गया। साथ ही एससी/एसटी समाज को सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए कार्य किए गए। उन्होने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान की बदौलत ही एससी/एसटी समाज को उनके अधिकार हासिल हो सके। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में समाज के लोग एक बार फिर से संविधान कि दी गई ताकत के बल पर बसपा सुप्रीमो को प्रदेश का पाँचवी बार मुख्यमंत्री बनने का काम करेंगे। इस मौके पर अरुण कुमार केशकर, सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल वकील अहमद, जिलाध्यक्ष नीरज पासी, जिला महासचिव सोनू गौतम, नगर अध्यक्ष गाज़ी अब्दुर्रहमान गनी, अभिषेक गौतम, सोनू वर्मा, खागा विधानासभा प्रत्याशी, दशरथ लाल पासी, हुसैनगंज विधानासभा प्रत्याशी फरीद अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक माधुरे, शोएब अहमद अरबी, जैद अहमद, विनोद गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलमान अहमद आदि रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.