छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मंगलवार शाम एक दर्दनाक ट्रेन हादसे की खबर आई है। जयराम नगर स्टेशन के पास गेवरा रोड–बिलासपुर (68733) मेमू लोकल ट्रेन की आमने-सामने टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। यह भीषण हादसा शाम करीब 4 बजे गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाकों में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 2 से 3 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी, मेडिकल टीम और स्थानीय पुलिस पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद मेमू ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री ट्रेन के अंदर फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में बढ़-चढ़कर मदद की और घायलों को स्ट्रेचर व निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेलवे ने सभी संसाधन घटनास्थल पर भेज दिए हैं और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव व्यवस्था की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है कि आखिर दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर कैसे आ गईं।
रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर मंडल के रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वहीं, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – चंपा जंक्शन: 808595652, रायगढ़: 975248560, और पेंड्रा रोड: 8294730162।
फिलहाल, राहत और बचाव अभियान जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक अप लाइन की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
