Breaking News

‘दलितों को पुराने युग में धकेल रही मोदी सरकार’, CJI हमले पर AAP का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन…!

Spread the love

मुख्य न्यायाधीश पर हमले को लेकर AAP का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन, BJP पर साधा निशाना

लखनऊ :-  सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई पर हमले की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को प्रदेशभर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में प्रदर्शन आयोजित किए गए। राजधानी लखनऊ में अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल की मौजूदगी और जिलाध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में स्वास्थ भवन चौराहे पर प्रदर्शन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।

अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने इस घटना को “BJP की नफरत की राजनीति का नतीजा” बताया। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के गले में हांडी बांधने जैसे वीडियो यह साबित करते हैं कि मोदी सरकार दलित समाज को फिर से पुराने युग में धकेलना चाहती है। पटेल ने मांग की कि मुख्य न्यायाधीश पर हमला करने वाले व्यक्ति और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर तुरंत कठोर कार्रवाई हो।

मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि “भारत के संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों पर हमला” है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर को बीजेपी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है और सरकार जानबूझकर जातिगत भेदभाव को बढ़ावा दे रही है। दुबे ने न्यायपालिका की गरिमा की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

लखनऊ जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि “दलित समाज से आने वाले मुख्य न्यायाधीश का पद BJP और RSS को बर्दाश्त नहीं हो रहा।” उन्होंने दावा किया कि आरएसएस ने सीजेआई की मां को अपने कार्यक्रम में बुलाया था, पर जब उन्होंने जाने से इनकार किया तो साजिश के तहत यह हमला कराया गया। रिजवी ने कहा कि यह हमला दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और मुसलमानों के खिलाफ BJP-RSS की नफरत की राजनीति का हिस्सा है।

विरोध प्रदर्शन में अयोध्या प्रांत महासचिव अतुल सिंह, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बी.एन. खरे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। AAP ने सरकार से मांग की कि संविधान और न्यायपालिका की गरिमा की रक्षा के लिए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial