Breaking News

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी कार्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई।

Spread the love

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी कार्यालय में महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने महर्षि वाल्मीकि के योगदान और उनके संदेश पर प्रकाश डाला।

हवलदार यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि रामायण महाकाव्य के रचयिता थे और उन्होंने भगवान राम के व्यक्तित्व और कृतित्व को उजागर किया। उनका अनुसरण करने से समाज में एकता और भाईचारे का वातावरण स्थापित होता है। उन्होंने समाज में व्याप्त असमानता और भेदभाव के खिलाफ जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई पर जूता फेंके जाने की घटना पर चिंता व्यक्त की। हवलदार यादव ने कहा कि यह घटना केवल न्यायाधीश पर हमला नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने आर.एस.एस. द्वारा मनुस्मृति के 100वें वर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मानसिकता पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के प्रति संकीर्ण दृष्टिकोण को दर्शाती है। हवलदार यादव ने चेतावनी दी कि मनुवादी ताकतें सुप्रीम कोर्ट और उच्च पदों पर पिछड़े और दलित समाज के लोगों के बैठने को रोकने का प्रयास कर रही हैं।

जिलाध्यक्ष ने देश में बढ़ती अराजकता और कानून-व्यवस्था की अनदेखी पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने भाजपा के भीतर हुई आपसी मारपीट का उदाहरण देते हुए कहा कि कल जनपद में भाजपा प्रभारी मंत्री के सामने पार्टी के लोगों के बीच हुई मारपीट के बावजूद मुकदमे नहीं दर्ज किए गए, जबकि यदि यही अन्य दल में होता तो कठोर कार्रवाई की जाती। उन्होंने पुलिस के दोहरे चरित्र की भी आलोचना की और कहा कि ऐसे हालात में न्याय की उम्मीद कम ही रह गई है।

कार्यक्रम में विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, पूर्व प्रमुख सुशील आनंद, श्री प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुमार यादव, योगेंद्र चौहान, चंद्र प्रकाश यादव, प्रदीप कुमार यादव, सच्चिदानंद, गोलू यादव, इंजीनियर अभिषेक यादव, द्रौपदी पांडेय, शीला भारती, शशि कला, गीता गिरी, अक्षय कुमार चौहान सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान सामाजिक एकता, लोकतंत्र और संविधान के प्रति सम्मान के संदेश को जोर देकर प्रस्तुत किया गया। हवलदार यादव ने सभी से मिलकर समाज में भाईचारे और समानता को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial