Breaking News

रजिस्टर्ड व्यापारियों के लिए व्यापार मंडल ने मांगी पेंशन

फतेहपुर। प्रदेश के समस्त रजिस्टर्ड व्यापारियों को निर्धारित पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें निर्धारित उम्र सीमा के उपरांत व्यापारी एवं परिजन के जीवन यापन के लिए पेंशन योजना का आवंटन कर लाभांवित कराने की मांग की।
उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि प्रदेश का व्यापारी समस्त जीवन श्रम उपरांत व्यापार करके केन्द्र व प्रदेश सरकार के आवंटित अनेक करो को नियमित जमा करता है। विलंब होने पर शुल्क व निर्धारित दंड को भी स्वीकार करता है। राष्ट्रहित के अनेक प्रकार के सहयोग यथाशक्ति करता रहता है। व्यापारी की अधिक आयु हो जाने पर जब वह व्यापार नहीं कर पाता तो ऐसे में समस्त वृद्ध व्यापारियों का स्वयं व उनके परिजनों का जीवन यापन विकलांग हो जाता है, जो जीवनशैली को बुरी तरह प्रभावित कर देता है। मांग किया कि आयकर व्यापार कर के समस्त रजिस्टर्ड व्यापारियों को निर्धारित उम्र सीमा उपरान्त व्यापारी एवं परिजनों के जीवन यापन हेतु पेंशन योजना का आवंटन करते हुए योजना से लाभांवित किया जाए। ताकि राष्ट्र एवं समाज में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करने वाला व्यापारी समाज समस्त जीवनकाल प्रकाशित ज्योति से संचालित हो सके। इस मौके पर मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, प्रेमदत्त उमराव, सेराज अहमद खान, मनोज कुमार मिश्रा, अशरफ अली, आयुष सिंह चंदेल, अर्पित पाल भी मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.