Breaking News

गैस एजेंसी में 101 महिलाओं को मिले निःशुल्क गैस कनेक्शन

खागा/फतेहपुर। नगर के माहेश्वरी मार्केट स्थित खागा इण्डेन गैस सर्विस के तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उज्जवला द्वितीय योजना के अन्तर्गत 101 पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिले। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का पुनः विस्तार किया गया है। जिसके तहत हर वर्ग के गरीब परिवार को एलपीजी गैस कनेक्शन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। अब हर उस परिवार को एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है और पूर्व में कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कृष्णा पासवान ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। वह चाहे किसी वर्ग या धर्म का हो। पहले निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए कुछ शर्ते थी लेकिन अब हर पात्र गरीब को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। देश में महिलाओं को बहुत सम्मान दिया जाता है। कुछ पडोसी देशों ने महिलाओं को हर क्षेत्र पर पाबंदी लगा दी और महिलाओं को चारदीवारी के अंदर रहकर सिर्फ बच्चे जन्म करने तक सीमित छोड़ दिया। वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी ने कहा कि इस बार उज्ज्वला योजना द्वितीय आई है। जिसके सापेक्ष दो करोड़ लोगों को पूरी तरह निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होने बताया कि उज्जवला योजना के अन्तर्गत पांच किलो वाले छोटे सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्ता ने उपभोक्ताओं को जागरूक किया। नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह ने लाभार्थियों से कहा कि 2022 का चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट सोच-समझ कर दें। इस मौके पर एजेंसी की प्रोपाइटर सुनीता माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, अशोक सिंह, राहुल मोदनवाल, सहित कर्मयोगी धर्मेन्द्र मिश्रा, सनी मोदनवाल, रिंकू शुक्ला, अजय पाल, बेनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम साहू ने किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.