Breaking News

पुरातन छात्रों के हाथों सम्मान पाकर सेवानिवृत्त शिक्षकों के छलक पड़े आंसू

फतेहपुर। स्व. हरिवंश सिंह इंटर कालेज में विद्यालय के पुरातन छात्रों के हाथों जब सेवानिवृत्त पुरातन शिक्षकों को सम्मान मिला तो सभी की आंखे आंसुओं से छलक पड़ी। बहते आंसुओं के बीच सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पुरातन छात्रों के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। पुरातन छात्रों के इस कार्यक्रम को अन्य शिक्षकों समेत जनता के बीच सराहना मिल रही है।
शिक्षक दिवस के बाद हरिवंश सिंह इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों महेश सिंह, उमाशंकर सिंह, अमर सिंह, अर्जुन सिंह, सत्यपाल श्रीवास्तव आदि ने अपने गुरुजनों को सम्मानित करने की योजना बनाई और विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय प्रबंधक यतीन्द्र पाल सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुए समारोह में सेवानिवृत्त पुरातन शिक्षकों रामसनेही पांडेय, विजय कुमार दीक्षित, श्रीपाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह यादव, रामखेलावन विश्वकर्मा, आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, राम प्रसाद साहू आदि शिक्षकों को माला पहना कर स्वागत करने के साथ ही अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि यह पहला अवसर है जब ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की हर विद्यालय में आवश्यकता है। आज जो भी नौजवान आगे बढ़ रहा है उसमें उसके गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम में सभी पुरातन शिक्षक अपने संबोधन में भावुक रहे। अंत में आयोजक समिति के सदस्यों ने सभी के प्रति आभार जताया। कहा कि यह कार्यक्रम आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.