Breaking News

मांगों को लेकर जूनियर इंजीनियरों ने किया उपवास

फतेहपुर। पावर कार्पोरेशन में 4800 नान फंक्शनल ग्रेड पे को विलोपन किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले जूनियर इंजीनियरों ने चौबीस घंटे का सामूहिक उपवास किया। वक्ताओं ने कहा कि पिछले पांच दिनों से विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिए जा रहे हैं लेकिन प्रबंधन समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है। मांगे पूरी न होने की दशा में जूनियर इंजीनियर उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।
अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास की अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष नरेंद्र नाथ मौर्य व संचालन सचिव रवि कुमार ने किया। उपवास में बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियरों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के केंद्रीय नेतृत्व ने 18 सूत्रीय मांगों का पत्र ऊर्जा प्रबंधन को दिया था। पिछले सात सितंबर से लगातार जनपदों में विभाग के उच्चाधिकारी, सांसद, विधायक के माध्यम से ज्ञापन प्रेषण किया जा रहा है और प्रतिदिन सायंकाल एक घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया इसके बावजूद प्रबंधन समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है। उपखंड अधिकारी पीसी भारती ने कहा कि पावर कार्पारेशन में 4800 नॉन फंक्शनल ग्रेड पे को विलोपन किया जाना नितांत आवश्यक है। जनपद सचिव रवि कुमार ने कहा कि प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को थर्ड टाइम स्केल (अधीक्षण अभियंता पद का) पर दो वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जबकि सीधी भर्ती के सहायक अभियंता को द्वितीय समयबद्ध वेतनमान (अधीक्षण अभियंता पद का) पर दो वेतन वृद्धि देकर दोहरी नागरिकता मापदंड अपनाया जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि जूनियर इंजीनियर को तृतीय समयबद्ध वेतनमान प्रोन्नत पद का ग्रेड पे 8700 दिया जाए। मंडल सचिव जितेन्द्र कुमार मौर्य ने वेतन विसंगति के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक व्याख्या दी। इस मौके पर पवन सिंह, रिंकू सेठ, सत्यनारायण यादव, नीलेश मिश्रा, जितेन्द्र कुमार मौर्य, अनिल पाण्डेय, शिबबाबू निषाद, आरएन यादव, प्रमोद कुमार सिंह, दीपेश गुप्ता, विवेक शर्मा, राकेश यादव, बसंत लाल, पंकज प्रकाश कुशवाहा भी मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.