Breaking News

आर्थिक स्थिति के चलते बीच में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर विद्यार्थी

समाजवादी छात्र सभा ने वैश्विक महामारी के दौर का जिक्र कर शिक्षण संस्थाओं पर साधा निशाना
फतेहपुर। समाजवादी छात्र सभा ने वैश्विक महामारी के दौरान शैक्षिक व्यवस्था के एवज में मांगी जा रही फीस को लेकर आपत्ति जाहिर किया। सभा का कहना है कि आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र व छात्राएं बीच में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं। ऐसे में जीरो फीस व छात्रवृत्ति की सुविधा जारी रखने का शासन निर्देश करे। जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं गरीब सामान्य वर्ग के बच्चों की सुचारू पढ़ाई हो सके।
जिलाध्यक्ष परवेज आलम की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मुलाकात की। बताया कि सरकार ने जीरो फीस की सुविधा समाप्त कर दी है। जो दलित व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है। दूसरी तरफ पिछड़े गरीब एवं सामान्य वर्ग के छात्रों की वजीफा व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से पढ़ाई में बाधा आ रही है। ऐसी स्थिति में जीरो फीस व छात्र सुविधा देना जरूरी है। अगर सभा की मांगे नहीं मानी जाती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अंकित यादव, सुशील यादव, प्रतियोग प्रताप, अजीत यदव, मो0 सैफ, राहुल यादव, मोहसिन अली, विभव सिंह यादव, फैजान अली, उदय प्रताप सिंह, मोबीन अहमद, विनोद कुमार मौर्य, आदिल जैदी, पवन वर्मा, प्रवीण कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.