Breaking News

आज़मगढ़ : कैंसर पीड़िता निर्मला देवी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर

Spread the love

कैंसर पीड़िता महिला खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, दबंग भू-माफिया पर मकान मरम्मत में बाधा डालने का आरोप, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांगी प्रशासन से सुरक्षा व न्याय की गुहार , 7 दिन में कार्यवाही के आदेश में भयंकर लापरवाही …
आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील अंतर्गत पकड़ी कला गांव की रहने वाली कैंसर पीड़िता निर्मला देवी खुले आसमान के नीचे अपने बच्चों के साथ रहने को मजबूर हैं। आरोप है कि जब वे अपने जर्जर हो चुके पैतृक कच्चे मकान की मरम्मत कराने जाती हैं, तो गांव का दबंग व्यक्ति श्यामकन्हैया सिंह उन्हें कार्य करने से जबरन रोक देता है।निर्मला ने बताया कि इस पुराने मकान में उनकी चौथी पीढ़ी रह रही थी …
निर्मला देवी ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनका कच्चा मकान अब खंडहर में तब्दील हो चुका है, दीवारें खड़ी हैं लेकिन छत पूरी तरह गिर चुकी है। बरसात में खाद्य सामग्री भीग जाती है और कैंसर से पीड़ित होने के कारण खुले आसमान में रहना उनके लिए जानलेवा बनता जा रहा है।
निर्मला देवी का कहना है कि वे बेहद गरीब हैं और इलाज व बच्चों की परवरिश के लिए भी संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के दबंग श्यामकन्हैया सिंह पुत्र रामनरेश सिंह बीते छह वर्षों से उन्हें मकान मरम्मत से रोक रहा है। इस मामले में कई बार उपजिलाधिकारी लालगंज और थाना तरवा को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत की, तो श्यामकन्हैया ने उनके घर पर आकर गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया तथा मारपीट करने की कोशिश भी की।
निर्मला देवी का आरोप है कि श्यामकन्हैया सिंह खुद भू-माफिया प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसने गाटा संख्या 561 व 535 चकमार्ग पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया है। इसके बावजूद उन्हें उनके ही पैतृक घर की मरम्मत नहीं करने दी जा रही है।पीड़िता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उन्हें प्रशासनिक मदद देकर मकान की मरम्मत की अनुमति दी जाए और श्यामकन्हैया सिंह के विरुद्ध थाना प्रभारी तरवा को विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.