सीसी रोड निर्माण के दौरान बंद की गई नाली बनी ग्रामीणों की परेशानी, दबंगों पर धमकी देने का आरोप
ग्राम पकड़ी कला के ग्रामीणों ने आयुक्त और प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार भी हुई बेअसर , आखिर अब कहाँ फ़रियाद करें गाँव के ग्रामीण
आजमगढ़ :- लालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पकड़ी कला के ग्रामीण इन दिनों जल निकासी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के मोहल्ले में लगभग 25 वर्ष पूर्व बनाई गई सीसी रोड के साथ बनी नाली को हाल ही में हुए नए सीसी रोड निर्माण के दौरान दबंगों द्वारा बंद करवा दिया गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मंडलायुक्त से शिकायत कर पुराने निकासी मार्ग को पुनः खुलवाने की मांग की है।
पीड़ित सुबाष राजभर पुत्र रामधनी राजभर समेत दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके मोहल्ले में 350 मीटर लंबी सीसी रोड के साथ एक नाली बनी थी, जिससे घरों और बारिश का पानी आसानी से निकल जाया करता था। लेकिन करीब 6-7 महीने पहले अवनी उर्फ बूल्लू सिंह और श्यामकन्हैया सिंह के प्रभाव में आकर सीसी रोड का 150 मीटर हिस्सा बनाया गया, जिसमें बीच की लगभग 10 मीटर की नाली को बंद कर दिया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण के समय दबंगों ने कहा था कि उनके बगल के चक से नई नाली बनवा देंगे, लेकिन आज तक कोई नाली नहीं बनी। जब ग्रामीणों ने बार-बार अनुरोध किया तो उन्हें धमकाया गया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, जब वे नाली खोलने की कोशिश करते हैं तो बाहरी लोगों को बुलाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है, यहां तक कि असलहा दिखाकर डराया जाता है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित दबंगों ने ग्राम सभा की जमीन – गाटा संख्या 561, 535, और 608 – पर अवैध निर्माण और कब्जा किया है। इसके बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो रही।
थक हार कर ग्रामीणों ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से फ़रियाद लगाई , जिसमे कमिश्नर आज़मगढ़ मंडल के लालगंज एसडीएम को 7 दिन में शिकायत पर प्रगति आख्या देने का निर्देश दिया , लेकिन लापरवाह एसडीएम ने कोई भी कार्यवाही अमल में लाना ज़रूरी नहीं समझा . वहीँ ग्रामीणों ने प्रशासन से फिर गुहार लगाते हुए कहाकि सीसी रोड के बीच बंद की गई नाली को पुलिस बल की मौजूदगी में खुलवाया जाए ताकि जल निकासी की व्यवस्था सुचारू हो सके। साथ ही दबंगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाए।