दो वर्गों में तनाव के बीच हिंदू वर्ग पलायन को लेकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे, कहा हिंदुओं को सुरक्षा देने में प्रशासन नाकाम, जल्द हो पुलिस चौकी का स्थायी निर्माण।
जनपद आजमगढ़ में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के छोटा पूरा में रहने वाले हिंदू वर्ग के परिवारों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाने का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां आज विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सलाहकार रेल मंत्रालय भारत सरकार के गोपाल राय उन पीड़ित परिजनों से मिले। जहां अधिकारियों से बातचीत कर यहां पुलिस चौकी के निर्माण करने की मांग किया तथा दोषियों पर चाहे कोई वर्ग के हों उन पर कार्रवाई करने की बात भी कही। वहीं इस गांव में विश्व हिंदू रक्षा परिषद कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। बता दें की इस मामले में पुलिस द्वारा डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्जकर मुख्य आरोपी समेत 8 लोगों गिरफ्तार भी कर चुकी है।
बता दें की आजमगढ़ जिले में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्हौर गांव में बीते 3 जून को एक बारात में लावा परछन के दौरान दो वर्गों के बीच विवाद हुआ था। जहां एक विशेष वर्ग के कुछ युवकों ने हिन्दू महिलाओं और लड़कियों का लावा परछन के दौरान डांस का वीडियो बनाया और छेड़खानी की। इस बात का विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट कर हिंसक रूप ले लिया था। हालांकि इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन आरोपियों पर मुकदमें दर्जकर 8 लोगों गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें मुख्य आरोपी प्रधान को भी गिरफ्तार किया गया है। आज इस गांव में पहुंचे विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि यहां पर पीड़ित लोग ज्यादा हैं, जहां लड़कियों को मारापीटा और छेड़खानी हो रही है। हिंदू हो या मुसलमान हो कोई भी गलत काम करता है तो उस पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने त्योहार और अन्य कार्यक्रम शादी वगैरह करने का अधिकार है। लेकिन जो भी हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाएगा उसे हम छोड़ नहीं सकते। यह न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर भी करारा प्रहार है। वहीं इस घटना को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि यह वही बम्हौर गांव है जहां के बने पिस्टल से हिंदूवादी फिल्म इंडस्ट्रीज के गायक गुलशन कुमार की जेहादियों द्वारा हत्या की गई थी। इसलिए गांव के सांप्रदायिक इतिहास को देखते हुए यहां तत्काल स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की जाये और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि त्वरित और प्रभावी कदम नहीं उठाया गया, तो विश्व हिंदू रक्षा परिषद राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन करेगी। यह समस्या कई जगहों पर हो रही हैं, वहीं आज़मगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्हौर में 40 घरों के एक साथ पलायन करने को मजबूर जो की बड़े पैमाने पर संज्ञान में जब आया और भविष्य में इस तरह की समस्या ना हो के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की। अगर इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो इसको प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा मैं DM नहीं हूं, CM नहीं हूं, लेकिन काम कराने में सक्षम हूं।