Breaking News

आजमगढ़ : नीट में APS रेजिडेंशियल के बच्चों ने लहराया परचम, गुड्डू जमाली का सपना हो रहा साकार

Spread the love

NEET-UG 2025: APS रेजिडेंशियल एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, 4 को सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले की उम्मीद

आजमगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था APS रेजिडेंशियल एकेडमी, कोटिला चेकपोस्ट, ने NEET-UG 2025 के परिणामों में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। इस वर्ष एकेडमी के 22 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 8 छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की। इनमें 4 छात्रों के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयन की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मोहम्मद सायम ने किया है, जिन्होंने 720 में से 578 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया जनरल रैंक 3883 और कैटेगरी रैंक 335 हासिल की है। सायम ने अपनी सफलता का श्रेय APS की निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को दिया। उन्होंने कहा, “यहां की फैसिलिटीज और टीचर्स का समर्पण कोटा से कहीं बेहतर है। केवल एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर चयन होता है और फिर पूरी शिक्षा, रहना, खाना सब मुफ्त होता है।”

अन्य सफल छात्रों में फराह दीबा (541 अंक), अक्सा परवीन (533), मोहम्मद सादिक (524), सानिया अमजद (519), फाइजा (519), मोहम्मद मुजाहिद (516) और रुकैय्या साकिब (504) शामिल हैं।

फराह दीबा ने कहा, “APS में लड़कियों के लिए सुरक्षित और सकारात्मक माहौल है। पढ़ाई का स्तर बहुत ऊंचा है और यहां के शिक्षक बेहद सहयोगी हैं।” वहीं, मुजफ्फरनगर से आए मोहम्मद सादिक ने बताया, “मैंने कोटा का अनुभव लिया है, लेकिन APS की सुविधाएं और टीचिंग उससे बेहतर लगी। गरीब और मध्यम वर्गीय छात्रों के लिए यह संस्था किसी वरदान से कम नहीं है।”

संस्थान के संस्थापक और चेयरमैन शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को वह प्लेटफॉर्म देना है जिसकी उन्हें जरूरत है। आज के परिणाम हमारे संकल्प की सफलता है।”

मैनेजर मोहम्मद नोमान ने बताया कि हर साल एंट्रेंस परीक्षा के माध्यम से 50 छात्रों को चुना जाता है और उन्हें निःशुल्क शिक्षा, भोजन, आवास और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

APS रेजिडेंशियल एकेडमी का यह परिणाम दर्शाता है कि समर्पण और सही मार्गदर्शन से ग्रामीण भारत के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर चमक सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.