आजमगढ़ : एस.के.डी. विद्या मंदिर, जहानागंज ने एक बार फिर अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय के प्रतिभावान छात्र अंकुर सिंह ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1162 (ईडब्लूएस श्रेणी में 85वीं रैंक) प्राप्त कर विद्यालय, परिजन और जनपद का नाम रोशन किया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अंकुर सिंह को माला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें पुरस्कार स्वरूप लैपटॉप भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि अंकुर की यह उपलब्धि सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने बताया कि अंकुर ने नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई एसकेडी विद्या मंदिर में ही पूरी की है। हाई स्कूल (2023) और इंटरमीडिएट में जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के बाद, अब जेईई एडवांस्ड में सफलता ने उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर दिया है।
प्रधानाचार्या प्रीती यादव ने इस सफलता को विद्यालय की शिक्षण परंपरा, अनुशासन और उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि अंकुर की मेहनत और लगन हर छात्र के लिए प्रेरणादायी है।
समारोह में अंकुर सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने हर दिन को एक लक्ष्य मानकर पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि “मैंने कभी हार नहीं मानी, केवल जरूरी और चयनित पुस्तकों पर ध्यान केंद्रित किया, और सोशल मीडिया व मोबाइल पर भ्रामक विषयों से दूरी बनाए रखी।” उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के सहयोगी वातावरण को दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्रीकान्त सिंह, संजय, कृष्ण मुरारी, राजेश, आनन्द सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अंकुर की यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्पद मार्गदर्शन भी है।