Breaking News

आजमगढ़ में बकरीद को लेकर एक्शन में डीएम और एसपी

Spread the love

रिपोर्ट – मो. शकीब अंसारी, आजमगढ़

बकरीद को लेकर सतर्क प्रशासन, डीएम और एसपी ने मुबारकपुर में किया अवचक निरीक्षण

आजमगढ़: आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार शाम करीब 5 बजे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मुबारकपुर नगर क्षेत्र का अवचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुर्बानी स्थलों, सफाई व्यवस्था और डंपिंग व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया।

निरीक्षण की शुरुआत मुबारकपुर के मोहल्ला पुरादुल्हन से हुई, जहां डीएम और एसपी ने कुर्बानी स्थल और वहां की मस्जिद के मुतवल्ली से जानकारी एकत्र की। इस मौके पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि नगर में कुर्बानी के अवशेषों को समुचित ढंग से निस्तारित करने के लिए 18 स्थानों पर गड्ढे खुदवाए गए हैं। साथ ही नगरवासियों को जागरूक किया गया है कि कुर्बानी के बाद अवशेष निर्धारित स्थान पर ही डालें, जिससे साफ-सफाई बनी रहे और कोई धार्मिक या सामाजिक विवाद उत्पन्न न हो।

इसके पश्चात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उन स्थलों का निरीक्षण किया जहां कुर्बानी के बाद अवशेष डंप किए जाने हैं। उन्होंने इन स्थानों की दूरी हिंदू आबादी से कितनी है, इसका भी खाका तैयार कराया ताकि कोई असुविधा या आपत्ति न हो।

इसके बाद टीम मुबारकपुर थाना परिसर पहुंची और वहां स्थित पोखरे की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही थाना परिसर में महिला आरक्षी कैंपस और पुलिस वाहनों की स्थिति का भी जायजा लिया। थानाध्यक्ष निहार नंदन से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई।

इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रही। उपस्थित अधिकारियों में एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम सदर, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, सीओ सदर आस्था जायसवाल, ईओ विनय कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी सम्मिलित रहे।

प्रशासन का यह दौरा बकरीद पर्व के दृष्टिगत शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.