रिपोर्ट – राहुल मौर्या
मेधावियों ने सफलता के पायदान पर रखा कदम
आजमगढ़। सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी गौरवपूर्ण रहा। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे विद्यालय परिसर में हर्ष और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
12वीं में श्रद्धा शर्मा टॉपर
कक्षा 12वीं में श्रद्धा शर्मा ने 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। श्रद्धा की इस उपलब्धि पर न सिर्फ उनके परिजन बल्कि पूरा विद्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। दूसरे स्थान पर प्रिंस कुमार रहे, जिन्होंने 92.4% अंक अर्जित किए। सिद्धांत सिंह ने 92% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशुमान श्रीवास्तव 91.8% अंक लाकर चौथे स्थान पर रहे। आस्था सिंह ने 89.6% अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान हासिल किया।
इसके अतिरिक्त अतुल सिंह (88.2%), भव्य राय (87.2%), नितिन यादव (86.8%) और आदित्य राज सिंह (86%) जैसे अन्य विद्यार्थियों ने भी उच्च अंक प्राप्त कर सफलता की मिसाल कायम की।
10वीं में शशांक गुप्ता अव्वल
कक्षा 10वीं में शशांक गुप्ता ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष यादव 92.2% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जया मिश्रा (90.2%) ने तीसरा, सौम्या मौर्या (90%) ने चौथा तथा अनामिका यादव (89.4%) ने पांचवां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और विद्यालय को गर्व की अनुभूति कराई।
विद्यालय में जश्न का माहौल
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में मिठाइयों का वितरण किया गया और सभी मेधावी विद्यार्थियों को फूल-मालाएं पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम करने और लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के संस्थापक श्री रामलखन मौर्य, प्रबंधक डी.पी. मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप-प्रधानाचार्य एस.एन. यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, शिक्षक दिनेश यादव व रामचरण मौर्य सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
संस्थापक श्री रामलखन मौर्य ने कहा कि “हमारे विद्यार्थी हर साल अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रेरणा देते रहें।”
शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर
महादेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल का यह शानदार परिणाम इस बात का प्रतीक है कि यदि सही दिशा में मार्गदर्शन मिले और विद्यार्थी पूर्ण समर्पण के साथ मेहनत करें, तो सफलता निश्चित होती है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते रहेंगे और विद्यार्थियों को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराएंगे।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार, अभिभावक वर्ग एवं पूरे आज़मगढ़ क्षेत्र से शुभकामनाओं की बधाई दी जा रही है।