Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा ने सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर : आज दिनांक 12/09/2021 को जनपद सुल्तानपुर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु माननीय शंकर गिरी भाजपा प्रदेश मंत्री जी एवं साथ में उपस्थित सदर विधायक माननीय सूर्यभान सिंह जी को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अवगत कराया गया कि भारत सरकार की नौकरियों में 1 जनवरी 2004 तथा उत्तर प्रदेश की नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया जिसके स्थान पर नई पेंशन व्यवस्था को लागू कर दिया गया जो कि नई पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार आधारित जोखिमों के अधीन पूर्णता का आलाभकारी व्यवस्था है जिससे शिक्षकों,कर्मचारियों,अधिकारियों में भारी आक्रोश है पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी अटेवा/NMOPS के बैनर तले प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों में आंदोलनरत हैं इस व्यवस्था से देशभर के लगभग 70 लाख तीन करोड़ के आसपास और प्रदेश में लगभग 56 लाख कर्मचारी सीधे कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं इसी के साथ भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी उपक्रमों का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है जिससे लाखों लाख लोग सरकारी कर्मचारियों से वंचित हो रहे हैं ठेका प्रणाली पर कार्य किए जाने के कारण देश भर में कर्मचारियों का शोषण बढ़ गया है अतः कर्मचारियों के हितों को देखते हुए अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच सुल्तानपुर  पुरानी पेंशन बहाली एवं निजी करण के विरोध में ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन समारोह में उपस्थित पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरव जी, जिला मंत्री मोहम्मद हसीब,ब्लॉक अध्यक्ष दुबेपुर प्रमोद तिवारी,अटेवा आईटी सेल प्रभारी चंद्रपाल राजभर, हीरालाल,अरविंद सिंह,दीपेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव,सुरेश सिंह,बड़े बाबू सुरेश शर्मा जी आज संगठन के लोग उपस्थित रहे |

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.