Breaking News

आईएमए के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, डॉ. निर्मल अध्यक्ष और डॉ. अभिषेक बने सचिव

Spread the love

आजमगढ़। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की आजमगढ़ शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह  सिधारी स्थित ग्लोबल रिट्रीट लॉन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद के प्रमुख चिकित्सकों और विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक कुमार ने हिस्सा लिया।

समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. निर्मल श्रीवास्तव, सचिव डॉ. अभिषेक सिंह और कोषाध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह सहित पूरी कार्यकारिणी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आईएमए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सशक्त मंच है और इसके माध्यम से समाज में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज का समय चिकित्सा क्षेत्र में पारदर्शिता, समर्पण और संवेदनशीलता की मांग करता है।

नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. निर्मल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में चिकित्सा क्षेत्र में नैतिकता, जनहित और सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि आईएमए के उद्देश्यों को प्राथमिकता पर रखकर कार्य किया जाएगा और समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में आईएमए के मीडिया प्रभारी और प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह ने कहा कि आईएमए के सदस्य हमेशा देशहित में तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध जैसी कोई आपात स्थिति आती है तो जनपद के चिकित्सक राष्ट्र सेवा में किसी भी स्तर पर सहयोग देने के लिए तैयार रहेंगे।

समारोह में जनपद के अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा गई। इसमें प्रमुख रूप से राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी. राव, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. ए.के. राय, डॉ. स्वस्ति सिंह, डॉ. शहाबुद्दीन, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. शिप्रा सिंह, डॉ. अमीर आलम, डॉ. मनीष त्रिपाठी, डॉ. धीरज पाटिल, डॉ. प्रशांत सिंह सहित कई अन्य गणमान्य चिकित्सक मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज और औपचारिक संवाद के साथ हुआ। इस मौके पर चिकित्सकों ने चिकित्सा जगत की चुनौतियों पर चर्चा की और जनहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.