Breaking News

ब्लाक प्रमुख चुंनाव में धांधली की शंका जाहिर कर सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सत्ताधारी दल के सदस्यों पर मतदान को प्रभावित करने का सपाईयों ने लगाया आरोप

फतेहपुर : क्षेत्र पंचायत चुंनाव में धांधली, फर्जी मतदान सदस्यों से साथ घटना होने की आशंका व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर निष्पक्ष निर्भय चुंनाव काराये जाने के लिये अतिरिक्त फोर्स लगाए जाने के साथ ही चुंनाव अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाने की मांग किया।
शुक्रवार को जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता जालिम सिंह की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मिलकर ब्लाक प्रमुखी चुंनाव में धांधली होने की आशंका जाहिर करते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक प्रबंध काराये जाने की मांग किया। डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जो भी बीडीसी सदस्य साक्षर है उन्हें मतदान सहायक दिया जाये। मतदान सहायक के रूप में बाहरी व्यक्ति की जगह सदस्य के रक्त सम्बन्धी को ही सहायक के रूप में अनुमति दी जाय। मतदान मतगणना के दौरान सीसीटीवी कैमरे की निगरानी हो। परिसर की सुरक्षा राजनैतिक दबाव से मुक्त फोर्स के लिये बाहरी पीएसी दल की तैनाती की जाये। उन्होंने आशंका जताई कि विपक्षी दलों द्वारा चुंनाव में धांधली किये जाने के उद्देश्य से सदस्यों के फर्जी डुप्लीकेट परिचय पत्र बनाकर मतदान कराने की योजना बनाई जा रही है। जिसे रोकने निष्पक्ष मतदान के लिये वोट देने को आने वाले सदस्यों को तलाशी के बाद प्रवेश दिया जाये। उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निष्पक्ष मतदान को दृष्टिगत रखते हुए सम्बंधित मतदाता के क्षेत्र पंचायत में रखे नामांकन पत्रों से मिलान करके मत डलवाने की प्रक्रिया अपनाए जाने के लिये क्षेत्र पँचायत कार्य में लगे समस्त निर्वाचन अधिकरियों को निर्देशित किया जाये। इस मौके पर उपाध्यक्ष अरुणेश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य कपिल यादव, कृष्ण कुमार सिंह, रवींद्र यादव आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.