निःशुल्क राशन का पैसा लेकर को राशन देंने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
फतेहपुर : बहुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत बनकटा के ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर पैसा लेकर ग्रामीणों को निःशुल्क राशन मुहैया कराये जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कोटेदार की जांच कराकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान को निरस्त करने की मांग की।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा बनकटा में फुटकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। जिसका कोटेदार ज्ञानेन्द्र कुमार यादव पुत्र छोटेलाल यादव है। कोटेदार गांव की भोली–भाली जनता को निःशुल्क राशन में भी पैसा लेकर गल्ला देता है। प्रत्येक कार्ड धारक को कम से कम दो से तीन किलोग्राम तक गल्ला भी कम देता है। विरोध करने पर सभी ग्रामवासियों को गाली–गलौज् व जान से मारने की धमकी भी देता है। बताया कि आठ जुलाई को जब मीडियाकर्मी कोटेदार के पास गये और पूछताछ की तो कोटेदार ने कहा कि पैसा लेकर गल्ला दिया है जिसका इंद्राज भी ग्रामीणों के राशनकार्ड में है। मीडिया कर्मी ग्रामीणों को इकट्ठा करके पूछताछ किया तो घटना सत्य पायी गयी। ग्रामीणों ने कोटेदार की जांच कराकर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान को निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर प्रधान आलिया बानो, दीपक कुमार, मन्नीलाल, चेतराम, सुरेश, राम कुमार, छोट्टन, शमीम, राजू, आशुतोष, जय सिंह, उर्मिला देवी आदि मौजूद रहे।
Average Rating