व्यापारियों को बताए जी.एस.टी. पंजीयन के लाभ
दवा मंडी, लक्ष्मी टावर, एलवल में बुधवार दिनांक 18/12/2024 को असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर डॉ. निवेदिता सिंह एवं राज्य कर अधिकारी श्री रुद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों के साथ पंजीयन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बैठक की। बैठक में असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर ने व्यापारियों के साथ जीएसटी पर चर्चा करते हुए जी.एस. टी. पंजीयन से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टर एसोसिएशन (दवा मंडी व्यापार मंडल) के अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल, महामंत्री श्री रंजन राय,कोषाअध्य श्रो रोहित गोयल, श्री संजीव रत्न एवं श्री सुभ्रोतो सरकार व अन्य श्री हरी शर्मा, श्री महेश राय, श्री शिवप्रसाद एवं लक्ष्मी टावर के समस्त सम्मानित सदस्य उपस्थित हुए। उक्त बैठक में अध्यक्ष दवा मंडी के आहवाहन पर असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर एवं राज्य कर अधिकारी ने व्यापारियों को राज्य कर विभाग द्वारा जी एस टी पंजीयन कराने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। साथ ही असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर द्वारा व्यापारियों को जी. एस. टी. पंजीयन से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए पंजीयन लेने हेतु अभिप्रेरित किया गया एवं व्यापारी बंधुओं की जी एस टी से सम्बंधित समस्याओ न्यायसंगत समाधान बताया गया।
Average Rating