अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, मस्जिदों में खोदाई और संविधान के पालन पर उठाए सवाल
अंबाला रोड, सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मस्जिदों में खोदाई के जरिए भाईचारे को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने इसे भाजपा की सोची-समझी चाल बताते हुए कहा कि सरकार इस तरह के मुद्दों से समाज को बांटने का काम कर रही है।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को सहारनपुर दौरे के दौरान यह बयान दिया। वह लखनऊ से सरसवा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा अंबाला रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए। शादी समारोह में करीब 25 मिनट रुकने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इसके बाद वह पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर के जैन कॉलेज रोड स्थित निवास पहुंचे और वहां करीब 20 मिनट तक रहे।
भाजपा पर संविधान को न मानने का आरोप
मस्जिदों में खोदाई के सवाल पर अखिलेश ने भाजपा पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार और उसके नेता संविधान का पालन नहीं करते। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश के दलितों, पिछड़ों और गरीबों को सम्मान और अधिकार के साथ जीने का हक दिया। लेकिन भाजपा सरकार संविधान के सिद्धांतों की अनदेखी कर रही है। यही कारण है कि संसद और विधानसभाओं में वे सवालों का जवाब नहीं देते।”
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों की आय दोगुनी करने, हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने और महंगाई कम करने के वादे किए थे। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रदेश में जितनी लूट और अराजकता है, उतनी पहले कभी नहीं थी।
लोकसभा चुनाव और ‘इंडिया’ गठबंधन
अखिलेश यादव ने सहारनपुर की जनता को लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और कामकाज से जनता अब ऊब चुकी है। “प्रदेश की जनता को अब भाजपा की हकीकत समझ आ चुकी है और वे बदलाव के लिए तैयार हैं।”
शादी में शामिल होने पर चुटकी
शादी समारोह में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने हल्के-फुल्के अंदाज में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं इतने कैमरों के सामने भाजपाइयों के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन यह जरूर कहूंगा कि भाजपा नेताओं का शादियों से कोई मतलब नहीं है।” उनकी इस टिप्पणी पर मौजूद लोगों ने जोरदार ठहाके लगाए।
मीडिया से बेबाक बातचीत
मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। उन्होंने मस्जिदों में खुदाई जैसे मुद्दों को तूल देने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और इसे भाईचारे को खत्म करने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि देश में सभी समुदायों को एक साथ मिलकर रहना चाहिए और इस तरह की राजनीति को नकारना चाहिए।
Average Rating