आज़मगढ़ :- मुबारकपुर विधानसभा के सपा विधायक अखिलेश यादव ने अपने जन सरोकारों से जुड़ी हुई जिम्मेदारियों को निभाते हुए आज अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को तीन सौगात देते हुए सुहवल में 200 मीटर इंटरलॉकिंग रोड , नवापुरा के राजभर बस्ती में 250 मीटर नाला तथा छतरपुर के पासवान बस्ती में 200 मीटर इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण किया . इस दौरान सपा विधायक ने कहाकि मुझे विधायक मेरे क्षेत्र की जनता ने बनाया है , इसीलिए मेरी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि मैं अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करूँ , जनता की सेवा करूँ. इसी कड़ी में आज तीन काम हमने जनता को समर्पित किया है . उन्होंने बताया कि लोकसभा 2024 के चुनाव में मौजूदा सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ क्षेत्र में जब जन संपर्क करते हुए हम नवापुर के राजभर बस्ती में पहुंचे थे तो उस क्षेत्र में पानी भरा हुआ था , तब स्थानीय लोगों ने नाला की मांग की थी , ताकि ग्रामीणों को जलजमाव से मुक्ति मिले सके. आज हमने राजभर बस्ती के लोगों की पानी भरने से उत्पन्न होने वाली समस्या दूर कर दी है . उसी तरह से ग्रामीणों की मांग पर सुहवल में 200 मीटर इंटरलॉकिंग और छतरपुर के पासवान बस्ती में 200 मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण विधायक निधि और पूर्वांचल विकास निधि से करवाया है . सपा विधायक ने कहाकि हम विभिन्न गाँव में विधायक निधि से नाली , नाला , खडंजा , इंटरलॉकिंग रोड , सीसी रोड बनाने का काम कर रहे हैं .
वहीँ सपा विधायक अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहाकि 2022 में मैं जब विधायक बना तो चुनाव के पहले माहौल सत्ता परिवर्तन का दिख रहा था , लेकिन चुनाव के बाद परिणाम दूसरे आये , नहीं तो अगर समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो आज सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गाँव की हालात भी बदली – बदली नज़र आती . इस दौरान सपा विधायक ने योगी सरकार के गाँव के विकास को लेकर चल रही योजनाओं और प्रयासों को फेल बताते हुए कहाकि अगर जनता वास्तव में विकास देखना चाहती है तो 2027 में सत्ता परिवर्तन करके अखिलेश यादव को दुबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर विकास के पथ पर उत्तर प्रदेश को लायेंगे .
इस दौरान गाँव और क्षेत्र के तमाम लोग , सपा नेता और कार्यकर्ता तथा क्षेत्र की जनता ने सपा विधायक का स्वागत किया . वहीँ सपा विधायक ने फीता काटकर गाँव के लोगों को सौगात दिया .
Average Rating