Breaking News

खुद को आईपीएस बताकर युवती से किया दुष्कर्म, तीन लाख रुपये भी ऐंठे, आरोपी गिरफ्तार

0 0

किसी ने सच ही कहा है कि ये इश्क नहीं आसाँ .बस इतना समझ लीजिये .इक आग का दरिया है और डूब के जाना है ..दोस्तों इस दो लाइन में पूरी ज़िन्दगी का सार है …दरअसल सोशल मीडिया आज कल बहुत सारे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है .एक बीस साल की लड़की की ज़िन्दगी में सोशल मीडिया पर आये एक फ्रेंड रिक्वेस्ट ने ऐसा तांडव मचाया कि . उस लड़की की पूरी ज़िन्दगी बर्बाद हो गयी .एक 20 साल की खूबसूरत लड़की जिसका नाम नेहा होता है ..उसके मोबाइल पर एक एक दिन एक नोटिफिकेशन आता है जिसे देखकर वो हैरत में पड़ जाती है .दोस्ती का ये पैगाम एक आईपीएस अधिकारी की तरफ से आया हुआ होता है ..जिसे देखकर नेहा का खुश होना लाजिमी था ..बहरहाल दोनों में दोस्ती होती हो जाती है . दोनों आपस में बातचीत भी करने लगते हैं .एक दिन वह आईपीएस नेहा को मिलने के लिए होटल बुलाता है.. पहले तो नेहा होटल जाने में में संकोच करती है ..लेकिन जब वो आईपीएस कहता है कि वह एक पुलिस का बड़ा अधिकारी है ..सार्वजनिक जगह पर उससे नहीं मिल सकता तो नेहा मान जाती है . तय समय पर नेहा होटल पहुँच जाती है ..दोनों बातचीत में मशगूल हो जाते हैं .
इसी दरम्यान वह आईपीएस पीने के लिए कोल्डड्रिंक मंगाता है . तभी नेहा कहती है कि सर मुझे भी कहीं सरकारी नौकरी लगवा दीजिये ..इस पर वह आईपीएस कहता है कि लगवा देंगे . पहले तुम कोल्डड्रिंक तो पियो ..दोनों कोल्डड्रिंक पीने लगते हैं ..अचानक से नेहा का सर घूमने लगता है . कुछ ही देर में वह बेहोश हो जाती है . और जब नेहा होश में आती है ..तो वो आईपीएस उसे कहीं नज़र नहीं आ रहा था . उसके पूरे तन – बदन में दर्द हो रहा था .जैसे ही उसकी नज़र उसके शरीर के निचले हिस्से पर जाती है …तब उसे पता चलता है कि उसकी ज़िन्दगी तबाह हो चुकी है ..उसका रेप हो गया है . उसे अब अपने आप से नफरत होने लगती है कि. क्यों वह किसी अजनबी पर भरोसा करके यहाँ तक चली आई ..खैर वह अपने घर लौट जाती है . कुछ दिन बाद उस आईपीएस अधिकारी का फ़ोन आता है कि मैंने तुम्हारी अश्लील विडियो बना लिया है अपनी खैरियत चाहती हो जैसा मैं कहता हूँ ..वैसा करती जाओ .

आज की सच्ची कहानी है हरियाणा राज्य की . हरियाणा के जींद जिले के सदर थाने में सुबह – सुबह बदहवाश हालत में एक लड़की पहुंचती . और कहती है कि साब मेरे साथ बड़ा अनर्थ हो गया है .  एक आदमी ने आईपीएस बनकर मुझे झांसा दिया , मेरा बलात्कार किया .मेरी अश्लील विडियो बनाकर वह मुझे धमकी दे रहा है . उसे मैं अबतक 3 लाख रुपये दे चुकी हूँ , उसने मुझसे मेरे सोने के गहने भी धमका कर ले लिए .पुलिस वाले लड़की से कहते हैं कि तुम घबराओ मत ..हमें पूरा माजरा बताओ . हम तुम्हारी मदद ज़रूर करेंगे . इस पर नेहा पुलिस वालों को अपने साथ घटी घटना विस्तार से बताती है ..पुलिस वाले उससे सभी ज़रूरी सुराग लेकर अपने काम में जुट जाते हैं . पुलिस की जांच के दौरान ही आरोपी की सच्चाई सामने आ जाती है .दरअसल ये झांसेबाज़ राजस्थान के दीपलाना बारनी का अजय नाम का व्यक्ति था ..जो फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर सोशल मीडिया पर दोस्ती करके लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूटता था .
बहरहाल पुलिस अपना जाल बिछाती है ..और जालसाज़ अजय को राजस्थान के हनुमानगढ़ से गिरफ्तार करती है , साथ वो तीन लाख रुपये भी बरामद होते हैं ..जो अजय ने धोखे से नेहा से हथिया लिया था …इसके बाद पुलिस जालसाज़ अजय को कोर्ट में पेश करती है ….अदालत में जालसाज़ फिर से एक नयी कहानी बताने की कोशिश करता है ..जिसपर पुलिस अदालत से आरोपी को रिमांड पर देने की गुजारिश करती है ..इसके बाद अदालत आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप देती है …पुलिस अजय को रिमांड में लेने के बाद अपने हिसाब से जब पूछताछ करती है ..तो वह सब उगल देता है …
पुलिस बताती है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत से पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है . साथ ही ठगी गई तीन लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली गयी है . पुलिस बताती है कि आरोपी ने खुद को आईपीएस अधिकारी बता कर युवती को झांसे में फंसाया था. पुलिस के मुताबिक जींद के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी से उसकी जान-पहचान एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई . जिसने खुद को हनुमानगढ में आईपीएस अधिकारी बताया. वहीँ पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि आरोपी ने उसको सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया था. जिसकी एवज में उसने आठ लाख रुपये मांगे.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और उसे एक होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उससे दुष्कर्म किया.  साथ ही अश्लील वीडियो भी बनाया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय ने फरवरी 2024 से जून 2024 के बीच पीड़िता को कई बार धमकाकर बार रेप किया . इस दौरान तीन लाख रुपये, सोने की चूड़ी, एक मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट भी ले लिया.
दोस्तों देखा आपने आभासी दुनिया का सच ..कैसे सोशल मीडिया को ही आखिरी सच मानकार अजनबी लोगों पर भरोसा करने का अंजाम क्या होता है .इसीलिए सतर्क रहिये …सुरक्षित रहिये ..और लोगों को भी जागरूक करते रहिये .

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.