रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज :- गौहनिया यमुना नगर विकास खण्ड जसरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले दो अक्टूबर को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंसज सभा के बैनर तले 8100 सौ मीटर तिरंगा मार्च निकालकर महापुरुषों के सम्मान की सोच की पहल तथा गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जसरा,बारा, प्रयागराज का नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से पिछले कई सालों से 02 अक्टूबर को तिरंगा मार्च निकाला जाता रहा है ।
इसी क्रम में 8100 सौ मीटर तिरंगा मार्च निकालकर देश भक्ति की भावना प्रज्वलित करते हुए राष्ट्रीय पटल पर अपना स्वर्णिम इतिहास बनाने की ओर अग्रसर है अतः उसी क्रम में दिनांक 02/10/2024 दिन बुधवार को ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय 8100 सौ मीटर तिरंगे के साथ यात्रा सुनिश्चित हैं जिसमें आप की गरिमामई उपस्थिति एवं सहयोग निवेदित हैं इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन अरविंद दुबे ने आज एसपी विवेक यादव कौंधियारा के हाथों पत्रकार समाजसेवी को सम्मानित कराया इस दौरान मुकेश द्विवेदी, क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम, आनंद जायसवाल, दीपू पाठक, अतुल गुप्ता, पवन पटेल, मोहम्मद आरिफ, अविनाश त्रिपाठी, सुरेंद्र केसरवानी, ऋषभ द्विवेदी, अखिलेश त्रिपाठी, जीशान अली वा सेनानी वंशज आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे इस दौरान आयोजन अरविंद दुबे ने दो अक्टूबर तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयागराज जनपद वासियों से अपील की है