रिपोर्ट – दीपक सिंह / रुपेश तिवारी
आज़मगढ़ ,अहरौला -: पूर्व प्रधान श्री राम चौहान की हत्या के 55 घंटे बाद बुधवार को काफी जद्दोजहद के बाद परिजन शव का अंतिमसंस्कार करने के लिए तैयार हुए …. पूर्व प्रधान का शो लगभग 10:00 बजे के बाद परिजन और ग्रामीण लेकर निकले …. इस दौरान परिजनों ने नारा भी लगाया ….. योगी बाबा हम शर्मिंदा है …कातिल अभी जिंदा है ……
वहीं मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष मनीष पाल ने भी शव को कंधा दिया।शव जैसे ही अहरौला थाना के सामने पहुंचा तो एक बार फिर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा….लोगों ने शव को थाने के सामने रखकर दोबारा नारेबाजी शुरू कर दिया …. “योगी बाबा हम शर्मिंदा है …कातिल अभी जिंदा है” बुल्डोजर बाबा जिंदा बाद …. परिजनों ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होना, मुख्य आरोपी द्वारा रील के माध्यम से धमकी भरी चेतावनी देना, आरोपी के घर पर मौजूद लाइसेंसी बंदूक को तत्काल कब्जे में लेकर लाईसेंस निरस्त करने आदि मांगों को लेकर थाने के सामने घरने पर बैठ गये….
अचानक से उत्पन्न स्थिति को सभालने में पुलिस को भी काफी मशक्कत का करना पड़ा ….
इसके बाद परिजन गिरफ्तार लोगों की फोटो दिखाने की मांग करने लगे….. आरोपी का शस्त्र घर से मंगाने व तत्काल शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की मांग पर अड़ गए ….तत्काल गिरफ्तारी का अश्वासन मिलने, गिरफ्तार लोगों का फोटो देखने, शस्त्र को घर से मंगाने का आश्वासन मिलने पर घंटे भर बाद परिजन शव लेकर अहरौला के तामसा नदी के तट पर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया …
वहीं एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अबतक पांच लोगों की गिरफ्तारी कि जा चुकी है , अन्य पांच लोगों को गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।
Average Rating