रिपोर्ट – मो. शकीब अंसारी
भारतीय क्रिकेटर सरफराज़ के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट , कार में सवार सभी लोग बाल बाल बचे मुशीर को मामूली चोट।
आजमगढ़ :- भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट हो गया है। वे अपने पिता नौशाद खान और रियाज़ खान के साथ शुक्रवार को सुबह 10 बजे से आजमगढ़ से फर्च्यूनर कार में सवार होकर ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। सभी घायलों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
शुक्रवार को दिन में करीब 12 बजे मुशीर की फॉर्च्यूनर की कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मुशीर खान की गर्दन के पास कंधे में चोट आई है। फिलहाल, वे खतरे से बाहर हैं। यह जानकारी गाड़ी में सवार उनके बहुत ही करीबी रियाज़ खान ने सीआईबी इंडिया न्यूज़ को दी।
वहीँ मेदांता अस्पताल ने बुलेटन जारी कर बताया कि एक्सीडेंट के बाद मुशीर को गर्दन में परेशानी के कारण भर्ती किया गया था। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वे खतरे से बाहर हैं।
मुशीर एक अक्टूबर से लखनऊ में होने वाले ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें कम से कम 16 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा। दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद मुशीर को रणजी चैंपियन मुंबई की टीम में चुना गया था। मुशीर ने 3 मैच में 187 रन बनाए हैं, इनमें पहले मैच में 181 रन की पारी शामिल है। मुशीर के भाई सरफराज खान बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।
Average Rating