रिपोर्ट – जुनैद खान
बहराइच :- सुजौली थाना क्षेत्र में घाघरा नदी के तट पर जिउतिया पर्व के दौरान डूबी बच्चियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है . हालांकि प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही तेज़ कर दी गयी है . गोताखोरों के साथ – साथ बच्चियों के परिजन भी एक नाव से उनकी तलाश में जुटे हैं .
बता दें कि बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के चहलवा लक्खा बाग इलाके में बीते 25 सितम्बर को घाघरा नदी के तट पर जिउतिया पर्व के दौरान एक दुखद हादसा हुआ था, जिसमें दो बच्चियां नदी में डूब गईं थीं । यह हादसा उस समय हुआ जब 12 वर्षीय लालिया और 16 वर्षीय सीमा अपने परिवार के साथ पूजा करने आई थीं और खेलते-खेलते नदी के गहरे पानी में चली गईं।
नदी का बहाव इतना तेज था कि ग्रामीण उनकी चीखें सुनने के बावजूद उन्हें बचा नहीं सके। दोनों बच्चियां तेज बहाव में बह गईं, और इस घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चियों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।
Average Rating